भिलाई-03 में नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
भिलाई । पुरानी भिलाई पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है। भिलाई-03 क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा 500 और 200 रुपए के जाली नोटों का उपयोग कर दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
दिनांक 19.04.2025 को नवीन नगर चरोदा निवासी विवेक कुलश्रेष्ठ ने शिकायत दी कि जलाराम बेकरी में एक व्यक्ति ने सामान खरीदने के दौरान नकली नोट का उपयोग किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नरेंद्र सिंग नामक आरोपी को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर 500 रुपए के 18 व 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद हुए।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे कुछ दिन पहले भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ियों में नकली नोटों का एक बंडल मिला था। लालच में आकर उसने भिलाई-चरोदा में इन नोटों का उपयोग करना शुरू कर दिया। 19 अप्रैल की रात करीब 10:45 बजे वह फिर से बेकरी में सामान खरीदने पहुंचा, जहां दुकानदार ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 29 नकली नोट (500 के 18 और 200 के 11), एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल, और एक मोबाइल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 179, 180 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।