चोरी की गई एक्टिवा बेचने की फिराक में था आरोपी, दबिश देकर किया गया गिरफ्तार
स्कूटी चोरी का खुलासा: उतई पुलिस की सक्रियता से चोर गिरफ्तार
दुर्ग, 21 अप्रैल 2025 — थाना उतई पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था, तभी पुलिस ने दबिश देकर उसे बाबापारा, उतई से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
प्रकरण का विवरण:
दिनांक 16.04.2025 को प्रार्थी हेमराज जैन, निवासी साईं कॉलोनी उतई, ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने दिनांक 12.04.2025 को सुबह 11:30 बजे अपनी एक्टिवा (क्रमांक CG 07 BK 3278) को अमृत ट्रेडर्स किराना दुकान के पास खड़ा किया था। दोपहर लगभग 3:30 बजे जब उन्होंने देखा तो स्कूटी वहाँ से गायब थी। आसपास तलाशने पर भी वाहन नहीं मिला, जिससे संदेह हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूटी चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
जांच के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बाबापारा उतई के पास एक युवक चोरी की गई स्कूटी के साथ ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को स्कूटी के साथ पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक ठाकुर (पिता – स्व. तेजराम ठाकुर), उम्र 22 वर्ष, निवासी काली मंदिर के पास, न्यू खुर्सीपार, भिलाई, जिला दुर्ग बताया। आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया।
आरोपी दीपक ठाकुर को दिनांक 21.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विपिन रंगारी, सउनि नरेन्द्र सोनी, आरक्षक ध्रुव नारायण चन्द्राकर, सुरेन्द्र सिंह चौहान, दुष्यंत लहरे एवं छगन साहू की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।