रायपुर में बड़ी कार्रवाई: अवैध गैस सिलेंडर भंडारण के मामले में धर्मेंद्र सोनी गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गैस सिलेंडर भंडारण के मामले में धर्मेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत गोर्वधन नगर स्थित प्लाट में एक व्यक्ति अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण कर रखा है।
कार्रवाई का विवरण
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि वहां कमर्शियल गैस सिलेंडरों का भंडारण होने के साथ ही छोटा हाथी वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने वाहन में भी कमर्शियल गैस सिलेंडरों का भंडारण कर रखा है। वाहन में सवार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम धर्मेंद्र सोनी निवासी गुड़ियारी रायपुर का होना बताया।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामग्री
टीम के सदस्यों द्वारा गैस सिलेंडरों के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने कहने पर धर्मेंद्र सोनी द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी धर्मेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे पूर्ति गैस, सी जी गैस, इण्डेन गैस, भारत गैस, एच पी गैस, गो गैस एवं ब्लू गैस कंपनियों के कुल 209 नग कमर्शियल गैस सिलेंडर तथा प्रकरण से संबंधित छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी जी 04 एम वाय 6534 जुमला कीमती लगभग 7,50,000/- रुपये जप्त किए गए।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र सोनी पिता रामगोपाल सोनी उम्र 35 साल निवासी मुर्रा भट्ठी गुड़ियारी थाना गुड़ियारी रायपुर के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 367/25 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।