सुप्रिय टेंभुरकर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग व कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुमार एवं अन्य महिलाओं के साथ विभिन्न विभिन्न वार्डों के समस्या का समाधान करने के लिए यह ज्ञापन दिया गया

0

आज दिनांक 21/ 5 /2025 को सुशासन तिहार 2025 के तहत एकदिवसीय समाधान शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन पंचशील नगर चरौदा में शिविर लगाया गया जिसमें माननीय विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा जी नगर निगम आयुक्त एवं समस्त विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे इसमें सुप्रिय टेंभुरकर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग व कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुमार एवं अन्य महिलाओं के साथ विभिन्न विभिन्न वार्डों के समस्या का समाधान करने के लिए यह ज्ञापन दिया गया

जो कि निम्न बिंदु वार है

1. नाली का निमयमित सफाई की समस्या ।

2. बिजली व स्ट्रीट लाईट की समस्या।

3. निगम में पानी टैंकर की कमी।

4. नल जल योजना का पानी 15 वर्षों से पुरी तरह फैल है, और नाहने योग्य पानी नहीं आता पुरी तरह गंदा पानी है।

5. नल जल योजना माननीय विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा के समय में था आज भी माननीय विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा जी है, आपसे विनती है मोरिद जलाश्य का पानी भिलाई-चरोदा निगम के सभी वार्डो में नलो द्वारा सप्लाई किया जायें।

6. मोरिद जलाश्य का पानी नगर निगम भिलाई नगर जाता है और चरोदा नगर निगम से होकर जाता है और इसी निगम को पानी नहीं मिलता है, जबकि भिलाई नगर निगम को शिवनाथ जलाश्य से भी पानी मिलता है। इस समस्या का भी निदान करें।

7. जरूरद मंदो का गरिबी रेखा राशन कार्ड नहीं बन रहा है।

8. शराब भट्ठी वार्ड क्रं. 20 से हटाकर अन्य जगह में शिप्ट किया जाये।

9. काली मंदिर रोड़ वार्ड नं. 20, पंचशील नगर पश्चिम, चरोदा में स्पीड ब्रेकर जगह जगह बनाने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि हर दिन शराबीयों के द्वारा एक्सीडेंट हो रहा है।

10. भिलाई-चरोदा निगम के प्रत्येक वार्ड में जितनी भी सरकारी जमीन है उसे चिन्हांकित कर एवं वार्ड क्रं. 19 से लेकर वार्ड क्रं. 25 तक जल का स्तर बहुत नीचे जा चुका है और प्रत्येक घरों का बोर सुख चुका है। अतः आपसे निवेदन है इन वार्डों में सुशासन तिहार के विकास कार्यों को देखते हुये प्रत्येक वार्डो में तलाब बनाया जायें। जिससे जल का स्तर बढ़ेगा, और प्रत्येक वार्डो में टैंकर घुमाने की समस्या खत्म हो जायेगी।

 

11. भिलाई-चरोदा निगम के प्रत्येक वार्डो में जितनी भी नालीयां है उन्हे ड्रील द्वारा होल किया जाये जिससे नाली का पानी जमीन में जायेगा और जल का स्त्रोत बढ़ेगा।

 

अतः सुशासन तिहार के समक्ष जितने भी अधिकारीगण एवं विधायकगण से विनम्र निवेदन है कि इस 11 मांगो को जल्द से जल्द पुरा करने की कृपा करें।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.