उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने श्री पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

0

कवर्धा, 21 मई 2025। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कवर्धा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के नागरिकों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मंदिर प्रांगण में पारंपरिक विधि-विधान से भगवान शिव का अभिषेक करते हुए बेलपत्र, पुष्प एवं धूप-दीप अर्पित किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि बुढ़ा महादेव मंदिर आस्था का केंद्र है और यहां की पावन ऊर्जा जनमानस को आध्यात्मिक बल प्रदान करती है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि भगवान शिव की कृपा हम सभी पर बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि छत्तीसगढ़ सहित कबीरधाम जिला समृद्ध हो, यहां के लोग खुशहाल रहें और प्रदेश लगातार प्रगति की दिशा में आगे बढ़े।

पूजा अर्चना के बाद उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वर्षो से मंदिर परिसर में चल रहे सीताराम संकीर्तन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण में उन्होंने श्रद्धा के साथ सीताराम सीताराम का गायन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। उन्होंने कहा कि सीताराम नाम का संकीर्तन आत्मा को शांति देता है और समाज को जोड़ने का कार्य करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.