थाना मोहन नगर क्षेत्र में युवक की हत्या, चाचा और चचेरे भाई गिरफ्तार
दुर्ग । थाना मोहन नगर अंतर्गत बालाजी वर्कशॉप ट्रांसपोर्ट नगर, धमधा नाका रोड के पास दो पक्षों के बीच काम को लेकर विवाद और मारपीट हुई। इस घटना में अंकित शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर बी.एम.शाह अस्पताल सुपेला रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर थाना मोहन नगर में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराए जाने पर डॉक्टर ने सिर में अंदरूनी चोट के कारण हत्या होना बताया। मृतक के भाई के कथन के अनुसार दिनांक 26.05.2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे अंकित शर्मा अपने भाई के साथ वर्कशॉप में काम कर रहा था, तभी चाचा गिरधारी शर्मा और चचेरे भाई उदय शर्मा वर्कशॉप आए और काम को लेकर विवाद करने लगे।
विवाद के दौरान दोनों आरोपियों ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और हाथ, मुक्के व स्टील पाइप से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं जिससे अंकित शर्मा की मौत हो गई।
मामले में अपराध क्रमांक 223/2025, धारा 103(1), 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उदय शर्मा को रायपुर से और गिरधारी शर्मा को उतई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
गिरधारी शर्मा, उम्र 47 वर्ष, निवासी कादंबरी नगर, दुर्ग
उदय शर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी कादंबरी नगर, दुर्ग
इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।