स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार
दुर्ग । दिनांक 23.05.2025 को माया सोनी द्वारा थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मंजू सोनी, निवासी कृष्णा नगर सुपेला, जो मार्केटिंग का कार्य करती थी, ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों के माध्यम से गरीब महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की।
महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर मंजू सोनी ने विभिन्न बैंकों जैसे ग्राम शक्ति बैंक, बंधन बैंक, सुर्योदय बैंक, आशीर्वाद बैंक, ईशाख बैंक, सुभ्रा बैंक, सत्सा बैंक आदि के नाम पर समूह बनाकर महिलाओं के नाम पर लोन स्वीकृत कराया। लोन की राशि इन महिलाओं के खातों में आने के बाद उन्हें प्रलोभन देकर करीब 80% रकम नगद में अपने पास रख लेती थी।
आरोपिया कुछ महीनों तक संयुक्त रूप से किश्तों का भुगतान करती थी और फिर नए समूह बनाकर यही प्रक्रिया दोहराती थी। इस प्रकार लगभग 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर स्वयं रकम का उपयोग किया और लोन की किश्तों का भुगतान बंद कर दिया।
प्रकरण में थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 603/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान आरोपिया मंजू सोनी को कृष्णा नगर, सुपेला से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने लोन की रकम से एक स्कूटी (सीजी सीएच 8547) खरीदी, मकान विक्रय कर अन्य संपत्ति खरीदने की योजना बना रही थी और फरार होने की तैयारी में थी।
गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक मनीष वाजपेयी, सउनि पुरण साहु, प्रधान आरक्षक शुबोध पाण्डे, महिला आरक्षक छमा बांधव, आरक्षक सूर्यप्रताप व दुगेश सिंह का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपिया:
मंजू सोनी, निवासी कृष्णा नगर, सुपेला