सुपेला में शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक चाकू बरामद

0

भिलाई । सुपेला थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगने के बाद विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

प्रार्थी रूपेश बिन्ड्रोकर (30), निवासी पुरानी बस्ती सुपेला ने 07 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह लक्ष्मी मार्केट स्थित शराब दुकान के पास शराब पी रहा था, तभी मोनू और उसका एक साथी वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। प्रार्थी द्वारा इनकार करने पर दोनों ने गाली-गलौज की और हाथ-मुक्के से मारपीट की।

 

प्रार्थी के विरोध करने पर मोनू का साथी जेब से सब्जी काटने वाला चाकू दिखाने लगा। प्रार्थी ने शोर मचाया, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा होने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में सुपेला थाने में अपराध क्रमांक 1053/24 धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

 

जांच के दौरान सूचना मिलने पर आरोपी मोनू चौहान (26), निवासी गौतम नगर सुपेला को 29 मई 2025 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथी छोटू वानखेडे (35), निवासी शंकर पारा सुपेला के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। छोटू को हिरासत में लेकर उसके पास से घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू जब्त किया गया।

 

दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पूर्व में भी उनके खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

इस कार्रवाई में सुपेला थाना टीम का योगदान रहा, जिसमें थाना प्रभारी विजय यादव, प्र.आर. अमर सिंह, आरक्षक सूर्यप्रताप, दुर्गेश राजपूत और अजय देवांगन शामिल थे।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

मोनू चौहान (26), निवासी गौतम नगर सुपेला

छोटू वानखेडे (35), निवासी शंकर पारा सुपेला

Leave A Reply

Your email address will not be published.