भिलाई: चौहान टाउन में युवक ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव – लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था युवक
भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत चौहान टाउन में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान विकास धनी के रूप में हुई है, जो सूर्या मॉल स्थित एक जिम में कार्यरत था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका है, हालांकि मामले की पूरी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, विकास धनी बीते कुछ समय से अपने परिजनों से अलग होकर चौहान टाउन में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। लगभग एक माह पूर्व वह युवती किसी कारणवश अपने घर लौट गई थी, जिससे विकास अकेला रह रहा था।
विकास के परिजनों ने बताया कि उनकी उससे रोजाना फोन पर बात होती थी। 26 मई की रात करीब 11:30 बजे उसकी अपने पिता से आखिरी बार बातचीत हुई थी। इसके बाद 27 मई को परिजनों ने कई बार फोन किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो वे चिंतित हो उठे और मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर विकास का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे की वजह क्या हो सकती है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।