रायपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेताओं के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी, आरोपी अकरम की तलाश में पुलिस
रायपुर। राजधानी रायपुर के शांत शंकर नगर क्षेत्र में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भाजपा के शंकर नगर मंडल के सोशल मीडिया सह प्रभारी शिबू जाल और एससी मोर्चा के मंत्री अनुकूल बाग के साथ एक बेहद निंदनीय और अप्रत्याशित घटना घटित हो गई। दोनों नेता प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन यह दिन उनके लिए एक खौफनाक अनुभव में तब्दील हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिबू जाल और अनुकूल बाग आज सुबह अपने निजी वाहन से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वॉक के दौरान दोनों नेता पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड यातायात थाना के सामने अकरम नामक युवक के पोहे के ठेले पर रुके और पोहा खाया। जब उनके पास तत्काल 20 रुपये नहीं थे, तो उन्होंने अकरम से कहा कि वे बाद में पैसे चुका देंगे। इस मामूली बात को अकरम ने गंभीरता से लिया और विवाद करने लगा।
विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और अकरम ने दोनों भाजपा नेताओं के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने उनके मोबाइल फोन और गाड़ी को भी जबरन अपने कब्जे में ले लिया। राहगीरों और दुकानदारों में भी इस घटना से दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों नेताओं के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन अकरम और उसके सहयोगियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस घटना को लेकर रोष फैल गया है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
भाजपा नेताओं ने इस घटना को पार्टी कार्यकर्ताओं को डराने की साजिश बताया है और संगठन ने पीड़ितों के समर्थन में एकजुटता की अपील की है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और आरोपी अकरम की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं।
यह घटना न केवल आपराधिक कृत्य है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और लोकतंत्र पर भी सीधा हमला है। प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।