फर्नीचर दुकान में चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0

जामुल थाना क्षेत्र के शिवपुरी में फर्नीचर दुकान में हुई चोरी

रेंदा, कटर, ड्रिल, ग्राइंडर और पाना-पेंचिस सहित 15,000 रुपये का सामान बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

चोरी में शामिल दो और चोरी का माल खरीदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । जामुल थाना अंतर्गत शिवपुरी क्षेत्र की एक फर्नीचर दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

प्रार्थी खम्हन सिंह ठाकुर, निवासी नाकापारा जामुल, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शिवपुरी स्थित फर्नीचर दुकान में 24 मई 2025 की रात चोरी हो गई। 26 मई को सुबह दुकान पहुंचने पर देखा कि दुकान की छत पर लगी सीट हटी हुई थी। जांच में पाया गया कि एक रेंदा मशीन, कटर मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन और पाना-पेंचिस चोरी हो चुके हैं।

 

मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 368/2025 धारा 331(4), 305, 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। मुखबिर की सूचना और संदेहियों के हुलिए के आधार पर हीरा सिंह उर्फ बौव्वा केवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने साथी चंदन सिंह के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों ने बताया कि चोरी का सामान उन्होंने कारू साव को बेच दिया।

 

तीनों आरोपियों को 30 मई 2025 को गिरफ्तार कर चोरी गया कुल 15,000 रुपये मूल्य का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

बरामद सामान:

 

01 नग रेंदा मशीन

01 कटर मशीन

01 ड्रिल मशीन

01 ग्राइंडर मशीन

पाना-पेंचिस

गिरफ्तार आरोपी:

 

हीरा सिंह उर्फ बौव्वा केवट, उम्र 48 वर्ष, निवासी सतनाम भवन, उडिया दुकान के पास, घासीदास नगर, जामुल

चंदन सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी एसीसी चौक, राजीव नगर, जामुल

कारू साव, उम्र 48 वर्ष, निवासी राजीव नगर, सिसकोल उद्योग के पास, छावनी, जामुल

इस कार्रवाई में विशेष योगदान:

राजेश मिश्रा (थाना प्रभारी), बेनी सिंह राजपूत, चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, चंद्रभान यादव, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.