धर्मांतरण के प्रयास पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग । दुर्ग में के रायपुर नाका क्षेत्र में धर्मांतरण कराने की कोशिश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी ने 29 मई 2025 को अपने साथियों के साथ पद्मनाभपुर थाने पहुंचकर एक लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि रात लगभग 10:15 बजे रायपुर नाका स्थित मधु तांडी के घर पर कुछ लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना, भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों के साथ धार्मिक गतिविधि कर रहे थे।

 

 

आरोपियों द्वारा राजेश पटेल नामक व्यक्ति के घर में ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा था, यह कहते हुए कि “तुम्हारे देवी-देवता कुछ नहीं कर सकते, वे बेकार हैं।” इस बात से प्रार्थी और उनके साथी धर्म, आस्था और देवी-देवताओं के प्रति अपमानित महसूस कर आहत हुए।

 

मामले में थाना पद्मनाभपुर ने अपराध क्रमांक 170/2025 के तहत धारा 299 भारतीय न्याय संहिता (BNS) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

 

विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा धर्मांतरण कराने का कृत्य किया जाना प्रमाणित पाए जाने पर 30 मई 2025 को सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

मधु तांडी, उम्र 35 वर्ष, रायपुर नाका, चर्च के पास, दुर्ग

विलियम, उम्र 36 वर्ष, सेक्टर 7, सड़क 11, क्वार्टर नं. 1-A, भिलाई नगर

ममता कुमारी, उम्र 50 वर्ष, खंडेलवाल कॉलोनी, मकान नं. 205, दुर्ग

राजेश पटेल, उम्र 35 वर्ष, रामनगर, सुपेला (हाल: रायपुर नाका, वार्ड 47, दुर्ग)

शुभम दीप, उम्र 24 वर्ष, रायपुर नाका, वार्ड 47, दुर्ग

नीता बघेल, उम्र 40 वर्ष, संतराम तुकाराम मंदिर, हुडको, भिलाई

बिन्नी टांडी, उम्र 30 वर्ष, रायपुर नाका, चर्च के पास, दुर्ग

सपनदीप, उम्र 42 वर्ष, रायपुर नाका, टांडी अस्पताल के आगे, दुर्ग

देवंती बघेल, उम्र 21 वर्ष, संतराम तुकाराम मंदिर, हुडको, भिलाई

पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। धर्मांतरण से जुड़े मामलों को लेकर प्रशासन सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.