बिलासपुर में ठगी: दंपति ने युवक से 6 लाख रुपए ठगे, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा दिया था
बिलासपुर । बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में एक दंपति ने युवक से 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने युवक को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झांसा दिया था और पैसों को दोगुना करने का लालच दिया था।
क्या है मामला?
युवक प्रमोद जायसवाल को आरोपी नरोत्तम और उसकी पत्नी पूजा ने क्रिप्टोकंपनी में निवेश करने का झांसा दिया था। नरोत्तम खुद को क्रिप्टोकंपनी का सीईओ और पूजा को मार्केटिंग मैनेजर बताता था। आरोपियों ने युवक से 5 लाख रुपए नकद और 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे।
ठगी का पता चलने पर…
जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने कंपनी को घाटा होने और पैसे डूबने की बात कहकर मना कर दिया। इसके बाद युवक ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पाएगी या नहीं।