छह साल से फरार नाबालिग से अनाचार का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
भिलाई। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और अनाचार करने वाले आरोपी हर्ष दुबे को भिलाई नगर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था और लगभग छह वर्षों की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण की शुरुआत 8 अगस्त 2019 को हुई, जब एक व्यक्ति ने भिलाई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को 6 अगस्त 2019 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर लगातार तलाश करते हुए पुलिस ने 27 सितंबर 2019 को नाबालिग को बरामद कर उसका बयान दर्ज किया। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरोपी हर्ष दुबे ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 भादंवि एवं 3, 4 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं।
आरोपी हर्ष दुबे तब से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी करने पर आखिरकार उसे रायपुर में ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।