रायगढ़:– अवैध वसूली का आरोप: टीआई और 2 आरक्षक लाइन अटैच
रायगढ़ । रायगढ़ पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने वाले 3 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है। इनके खिलाफ ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने टीआई समेत दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और दो आरक्षकों पर एक ग्रामीण ने अवैध वसूली का आरोप लगाया था। ग्रामीण का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उस पर महुआ शराब बनाकर बेचने का झूठा आरोप लगाया और पैसों की मांग की। जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र रायगढ़ भेज दिया है।
निष्पक्ष जांच के लिए आदेश
पुलिस अधीक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सायबर शाखा के उप पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और यह साफ कर दिया गया है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।