लूट का विरोध करने पर कैंची से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

0

दुर्ग। लूट का विरोध करने पर युवक पर कैंची जैसे धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, दो हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त कैंची और स्कूटी (मोपेड) जब्त की गई है।

 

घटना 27 मई 2025 को हुई थी। मोहित कोल अपने छोटे भाई रोहित कोल के साथ जामगांव एम स्थित शराब दुकान से शराब लेकर लौट रहा था। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल का चेन टूट गया। मोहित थकान की वजह से मुरूम खदान भाठागांव-कापसी के पास नहर पुलिया के पास बैठ गया और उसका भाई मोटरसाइकिल को धकेलते हुए घर चला गया।

 

 

करीब 2:15 बजे एक लाल-काले रंग की स्कूटी में तीन युवक वहां पहुंचे। दो युवक मोहित के पास आए और उसका मोबाइल लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर एक युवक ने मोहित को पीछे से पकड़ लिया और दूसरे ने कैंची जैसे धारदार हथियार से पेट और कमर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने मोबाइल और जेब में रखे 2000 रुपये लूट लिए और स्कूटी से फरार हो गए।

 

मोहित घायल अवस्था में लगभग 4:30 से 5:00 बजे होश में आया। एक राहगीर से लिफ्ट लेकर झीट पहुंचा और फिर पैदल घर गया। पत्नी को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद ठेकेदार उमेश प्रजापति और पूरन साहू उसे झीट अस्पताल ले गए, जहां से रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

मामले में पुलिस ने आरोपी नोहर लाल सोनकर उर्फ नितीन (23) निवासी मुडरा, थाना मुजगहन और राजू सिन्हा उर्फ बाबू सिन्हा (23) निवासी शीतला चैक, भाठागांव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल, 2000 रुपये, कैंची और स्कूटी (CG-04-MZ-1105) जब्त की गई है।

तीसरा आरोपी चंदू ध्रुव फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

 

इस कार्रवाई में एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी अमलेश्वर उप निरीक्षक रामनारायण सिंह ध्रुव और स्टाफ आरक्षक कुलेश्वर साहू, गौकरण बघेल, अजय सिंह, हसन अली की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.