खुर्सीपार में राहगीर से मोबाइल लुट के सरगना समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, दो अपचारी बालक

0

दुर्ग । दिनांक 05.05.2025 को प्रार्थी अमित सिंह मेहरा, उम्र 34 वर्ष, निवासी दलबीर भवन, नंदनी रोड थाना छावनी द्वारा थाना खुर्सीपार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात्रि लगभग 10:30 बजे गोंडवाना भवन के पास सोने, खुर्सीपार में चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक कर उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं वाहन की चाबी छीन ली। इस पर थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 81/2025, धारा 304(2), 126(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी खुर्सीपार द्वारा एक विशेष टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई। फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान हुई।

 

दिनांक 01.06.2025 को डबरापारा ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

 

नोहरदास मानिकपुरी, पिता जगत दास मानिकपुरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी कैम्प 01, साक्षरता चौक के पास, सुपेला – जिसके कब्जे से गाड़ी की चाबी बरामद की गई।

नारायण यादव उर्फ गौरव, पिता अशोक यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी सिकोला भाटा, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग – जिसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ।

दो अपचारी बालकों के कब्जे से प्रार्थी का आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया है।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है एवं अपचारी बालकों को सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट सहित किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें निरीक्षक वंदिता पनिकर, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक सुभाष यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश साहू एवं गोविंद ठाकुर शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.