कोरबा में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण: आरोपी युवक गिरफ्तार

0

कोरबा । कोरबा पुलिस ने एक युवक को शादी का झांसा देकर युवती का शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने युवती को शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर दूसरी लड़की से चोरी-छिपे शादी कर ली।

 

क्या है मामला?

 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी भोजराम पटेल जांजगीर-चांपा जिले के पोड़ी शंकर रीमाडीह का निवासी है। वह पिता के दोस्त के घर आता-जाता था, जहां उसकी मुलाकात पीड़ित युवती से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और आरोपी ने युवती को शादी के झूठे वादों में फंसा लिया।

 

शादी का झांसा देकर शोषण

 

आरोपी ने वर्ष 2022 से 2023 के बीच युवती को शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब शादी की बात आई तो आरोपी बहानेबाज़ी करने लगा। इसी बीच, उसने दूसरी लड़की से गुपचुप तरीके से शादी कर ली।

 

गिरफ्तार हुआ आरोपी

 

पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी को गृहग्राम से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2)(n) के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.