मरीन ड्राइव में हादसा टला; दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त
रायपुर । रायपुर शहर में लगे विशालकाय विज्ञापन होर्डिंग लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। रविवार सुबह मरीन ड्राइव चौक में तिरंगा यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रा के दौरान एक विशाल कट आउट का लोहे का फ्रेम अचानक गिर पड़ा, जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। सौभाग्यवश कारों में सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
बारिश और आंधी-तूफान के इस मौसम में पुराने और जर्जर हो चुके होर्डिंग और स्वागत गेटों के स्ट्रक्चर अचानक गिरने का खतरा बढ़ गया है। नगर निगम ने पिछले महीने इन स्ट्रक्चर की जांच कर विज्ञापन फर्मों से सुरक्षा गारंटी सर्टिफिकेट मांगा था, लेकिन यह अभियान कुछ ही दिनों में ठंडे बस्ते में चला गया।
राजधानी में सैकड़ों ऐसे जर्जर और कमजोर होर्डिंग अभी भी बिना किसी निगरानी के खड़े हैं, जो किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। जनता से रिश्ता समाचार संस्था पिछले कई वर्षों से इस गंभीर मुद्दे को लगातार उठाता आ रहा है, लेकिन संबंधित विभागों की उदासीनता के कारण अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।