नारायणपुर में व्यवसाय स्थल पर जीएसटी विभाग की जांच, 90 लाख रुपये के स्टॉक की जांच में नहीं मिले दस्तावेज

0

रायपुर। मेसर्स अरिहंत स्टील नारायणपुर जिला नारायणपुर के व्यवसाय स्थल पर स्टेट जीएसटी विभाग जगदलपुर द्वारा 31 मई को जांच की कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि व्यवसाय स्थल पर व्यवसाय से संबंधित कोई भी लेखा पुस्तक या सॉफ्टवेयर जैसे कि टैली का संधारण नहीं किया गया था, जबकि जीएसटी के प्रावधानों के अनुरूप व्यवसाय स्थल पर समस्त लेखा पुस्तकें रखा जाना अनिवार्य है।

 

कर अपवंचन की संभावना

 

व्यवसायी ने बताया कि समस्त बिल कर सलाहकार द्वारा जारी किया जाता है, जिससे कर अपवंचन की संभावना और भी प्रबल हो गई। जांच में पाया गया कि वर्ष 2021-22 से वर्ष 2024-25 तक कुल टर्न ओव्हर लगभग 16 करोड़ रुपये से अधिक था, लेकिन उस पर कर का नगद भुगतान मात्र 43 हजार रुपये का वर्तमान अवधि तक किया गया था।

 

ई-वे बिल की जांच में गड़बड़ी

 

जब ई-वे बिल की जांच की गई तो पता चला कि वर्ष 2021-22 से वर्ष 2024-25 तक माल की खरीदी 8.21 करोड़ रुपये की गई, लेकिन माल की सप्लाई के लिए कोई ई-वे बिल जारी नहीं किया गया। इससे यह पता चलता है कि माल का विक्रय आम उपभोक्ता को किया गया है, लेकिन बिल को अन्य व्यवसायियों को बेचकर बोगस इनपुट टैक्स का लाभ दिया गया है।

 

व्यवसाय स्थल सील

 

व्यवसायी के असहयोगात्मक रवैये एवं कर अपवंचन की विस्तृत जांच के लिए स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में आगामी कार्रवाई तक व्यवसाय स्थल सील बंद किया गया है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने व्यवसाय स्थल पर उपलब्ध स्टॉक की मात्रा (अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये) के समर्थन में व्यवसायी से लेखा पुस्तकें एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने की मांग की, लेकिन व्यवसायी की ओर से कोई भी जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.