पुरानी भिलाई पुलिस की कार्रवाई: घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय नगर में घर में सेंध लगाकर की गई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और मोबाइल सहित मशरूका बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 

28 मार्च 2025 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 मार्च की रात वह अपने छोटे बच्चे के साथ घर में अकेली थी। उसी रात कोई अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसा और कमरे में रखी दो अलमारियों के लॉकर से सोने-चांदी के जेवर, बर्तन, सिक्के और ₹5,000 नगद चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान में सोने की अंगूठी, चैन, लॉकेट, नाक की कील, कान की बाली, चांदी की पायल, बिछिया, टिफिन, गिलास, कटोरी, चूड़ी, सिक्के और एक रेडमी मोबाइल शामिल थे।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच के दौरान संदिग्ध मोहन सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी गया माल और वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड बरामद किया गया।

 

जब्त सामान में शामिल हैं:

 

सोने का लॉकेट, तीन कान की बाली, तीन नाक की कील

चांदी की दो जोड़ी पायल, छह जोड़ी बिछिया, दो स्वास्तिक लॉकेट

बच्चे की चांदी की चूड़ी, एक कटोरी, 14 चांदी के सिक्के

100 पुराने पीतल के सिक्के, एक रेडमी मोबाइल

वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड

आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 

इस कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा, आरक्षक अरविंद मेढ़े, प्रदीप यादव और एसीसीयू स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.