बिलासपुर में युवक पर जानलेवा हमला, मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश
बिलासपुर । बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और नकदी लूटने का मामला सामने आया है। घायल बीएसएनएल कर्मी आदित्य पटेल को सिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
आदित्य पटेल ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात अपने दोस्त को बिलासपुर से छोड़कर अपने घर धूमा लौट रहा था। रात करीब दो-ढाई बजे वह सिलपहरी कम्पनी के पास अपनी बाइक से पहुंचा था, तभी लूटेरे बदमाशों ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में वह बाइक समेत गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। लूटेरे युवक के पास से 10 हजार रुपये नकद और 1 लाख का मोबाइल लेकर फरार हो गए।
लहूलुहान सड़क पर पड़े घायल युवक को आसपास के लोगों ने 112 को कॉल कर सिम्स भेजा, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।