दंतेवाड़ा में 2 इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ में जवानों के आक्रमक एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर साफ नजर आ रहा है। नक्सली अब घुटने टेकने को मजबूर हो चुके हैं। दंतेवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, जब 2 इनामी समेत 7 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम:

 

जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी (50 हजार का इनामी)

दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम (50 हजार का इनामी)

भोजा राम माड़वी

लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम

रातू उर्फ ओठे कोवासी

सुखराम पोड़ियाम

पण्डरू राम पोड़ियाम

आत्मसमर्पण की शर्तें:

 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार से स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि जैसे अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

 

नक्सलियों की गतिविधियां:

 

आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने जैसी गतिविधियों में सक्रिय थे। वे अलग-अलग आरपीसी क्षेत्रों में सक्रिय थे, जिनमें बोदली, उतला, पोमरा, बेचापाल, डुंगा और पल्लेवाया आरपीसी शामिल हैं।

 

पुलिस की कार्रवाई:

 

दंतेवाड़ा के डिप्टी आईजी और एसपी गौरव राय ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी। पुलिस और सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत और सरकार की पुनर्वास नीति के कारण नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.