भिलाई नगर थाना पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता, सशक्त एप से चोरी की गई जीप बरामद

0

दुर्ग। थाना भिलाई नगर पुलिस ने सशक्त एप की मदद से वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई महिंद्रा जीप (CG 07 ZD 4300) को बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।

 

घटना का विवरण:

दिनांक 13.06.2025 को प्रार्थी दिनेश कुमार मिश्रा, निवासी एमआईजी 01/865 आमदी नगर, श्रीराम चौक, हुडको, भिलाई, ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.06.2025 की रात्रि लगभग 01:30 बजे से 02:30 बजे के बीच उनके घर के गैरेज में खड़ी महिंद्रा जीप (CG 07 ZD 4300) को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सशक्त एप के माध्यम से वाहन की लोकेशन ट्रेस करने पर जानकारी मिली कि जेपी सीमेंट प्लांट, सेक्टर-4, भिलाई के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक वाहन को बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

 

पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वहां महिंद्रा जीप CG 07 ZD 4300 बरामद की गई। पूछताछ में संदेहियों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उक्त वाहन उन्होंने ही दिनांक 11.06.2025 की रात को आमदी नगर, हुडको से चोरी किया था और उसे सेक्टर-4, जेपी सीमेंट तालाब के पास छिपाकर रखा था।

 

आरोपियों के मे‍मोरेन्डम कथन के आधार पर वाहन को बरामद कर ज़ब्ती की गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपीगण:

लीला राम निषाद, पिता बलदाऊ राम निषाद, उम्र 26 वर्ष

निवासी: आबादी पारा, ग्राम घुघसीडीह, पोस्ट खोपली, जिला दुर्ग

खिलेश कुमार पटेल, पिता सुखदेव पटेल, उम्र 21 वर्ष

निवासी: शंकर नगर, ग्राम खोपली, शिव मंदिर के पास, थाना उतई, जिला दुर्ग

अमित कुमार निषाद, पिता भुवन लाल निषाद, उम्र 25 वर्ष

निवासी: ग्राम आमदी, बजरंग चौक, पोस्ट परसदा, थाना अभनपुर, जिला रायपुर

थाना भिलाई नगर पुलिस की इस कार्यवाही में सशक्त एप की भूमिका अहम रही, जिससे वाहन की सटीक लोकेशन मिल सकी और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.