विधायक के सवालों के जवाब से तंग आकर प्रभारी चिकित्सक ने दिया पद से इस्तीफ़ा सुपेला लाल बहादुर शास्त्री का मामला?

0

भिलाई सुपेला (जनमत)। आज लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में पदस्थ प्रभारी चिकित्सक देवांगन के द्वारा सिविल सर्जन जिला दुर्ग को प्रभारी पद से इस्तीफा देने का आवेदन दिया है । 

सुत्र बताते हैं कि प्रभारी चिकित्सक से वर्तमान विधायक रिकेश सेन ने जीवनदीप समिति में जमा हुए फंड के बारे में मैं जानकारी मांगी लेकिन प्रभारी चिकित्सक देवांगन ने यह कह दिया कि हमारे पास कोई फंड उपलब्ध नहीं है इसके बाद चिकित्सक से विधायक महोदय ने और भी अन्य सवाल किया जिसके परिणाम स्वरूप लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक देवांगन ने प्रभारी पद से इस्तीफा देकर अस्पताल में सेवा करने आवेदन सिविल सर्जन दुर्ग को दिया है।

आपको को बता दे की जीवनदीप समिति गठित होने के बाद से हॉस्पिटल में होने वाले खर्चे एवम मेंटेंस सहित अन्य जरूरी कार्यों में जिवनदीप में आए हुए फंड ही काम में आते है , लेकिन वर्तमान में पदस्थ प्रभारी देवांगन ने यह कहते हुऐ पल्ला झाड़ा की हॉस्पिटल में पर्ची ओपीडी में पैसे लेने बंद है । जिसके चलते समिति में रुपए जमा नहीं हो रहे है ।

मरचूरी, एक्सरे सहित पार्किंग से महीनों के आते है हजारों आखिर कहा गया ?

डॉक्टर के द्वारा सफाई देने के बाद जनमत ने अस्पताल में होने वाले वहन सहित जमा होने वाले अन्य स्रोत से पैसे के बारे में सूत्रों से जानकारी ली तो पता चला की हॉस्पिटल को एक्सरे, पार्किंग के ठेके और मर्चुरी में कटने वाली 300 रूपए की पर्ची की जानकारी शायद डॉक्टर ने विधायक को नहीं दी है । 

सुत्र बताते है की पूर्व में जीवनदीप समिति के पास लगभग 23 लाख रूपया था अगर समिति के फंड में पैसे नही है तो 23 लाख की अनुमानित राशि कहा गई । 

इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए की हॉस्पिटल में इन स्त्रोतों से पैसे आते है और कहा जाते है । और जिम्मेदार आखिर कौन है । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.