पार्सल डिलीवरी बॉय और पान ठेला संचालकों की बैठक आयोजित, सतर्कता और नियमों का पालन सुनिश्चित करने दिए गए निर्देश
पुलिस लाइन दुर्ग में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में पार्सल सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों — जोमैटो, स्विग्गी, ब्लिंकिट आदि — के वेण्डर बॉय एवं पान ठेला संचालकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वेण्डर बॉयों को समझाइश दी गई कि वे रात्रि में ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतें। कार्य के समय किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर सूचना देने को कहा गया।
पान ठेला संचालकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित समय पर अपनी दुकानें बंद करें। नाबालिगों को धूम्रपान से संबंधित सामग्री न बेचें, प्रतिबंधित सामान दुकान में न रखें तथा शैक्षणिक संस्थानों के आसपास ऐसी किसी भी प्रकार की बिक्री से दूर रहें। इसके अलावा दुकान के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगने देने और किसी भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को देने की हिदायत दी
गई।