अपहरण कर मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
दिनांक 21.05.2025 को हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी, उम्र 33 वर्ष, निवासी श्रमिक नगर छावनी के साथ अपहरण कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। प्रार्थी को खुर्सीपार क्षेत्र स्थित अशरफी मस्जिद के पास जॉन 3 टकली के घर के सामने एक निर्माणाधीन मकान से जबरन वाहन में बैठाकर अज्ञात स्थान ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई।
प्रार्थी द्वारा दिनांक 25.05.2025 को थाना खुर्सीपार में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर, आरोपियों के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 140(4), 127(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिनके नाम निम्नानुसार हैं:
इंद्रजीत उर्फ टकली, उम्र 25 वर्ष, निवासी कैनाल रोड, भगत सिंह चौक के सामने, खुर्सीपार
हरू उर्फ हर्ष सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी न्यू खुर्सीपार, सिंधी कॉलोनी, जिला दुर्ग
गोली उर्फ ओमकार सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी जॉन 2, सड़क 1, क्वार्टर नंबर 89, सुभाष मार्केट, थाना खुर्सीपार
तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दिनांक 19.06.2025 को जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खुर्सीपार, सउनि नेतराम पाल, प्रआर बल्लूराम सापहा, प्रआर आनंद तिवारी, आरक्षक चुमुक सिन्हा एवं आरक्षक शैलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।