थाना खुर्सीपार पुलिस को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

0

आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम एवं घटना में प्रयुक्त चाकू किया गया बरामद!

दिनांक 17.06.2025 को विनोद कुमार, उम्र 58 वर्ष, निवासी खुर्सीपार, भिलाई, शराब दुकान के पास किसी कार्य से गया हुआ था। उसी दौरान खुर्सीपार क्षेत्र की अंग्रेजी शराब दुकान के पास तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया। तीनों ने पहले उसके साथ गाली-गलौज की, फिर चाकू दिखाकर डराया और जेब से ₹300 लूटकर मौके से फरार हो गए। हमले में प्रार्थी को चोट भी आई।

 

उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाना खुर्सीपार में तत्काल अपराध क्रमांक 118/2025, धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता (BNS), 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

थाना खुर्सीपार द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।

 

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

 

शेखर गुप्ता, उम्र 20 वर्ष, निवासी तिहा नाल, एचसीएल कॉलोनी, खुर्सीपार

मज्जी कुमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी शिवाजी नगर, अटल आवास, खुर्सीपार

आफताब अंसारी, उम्र 19 वर्ष, निवासी अटल आवास, खुर्सीपार

आरोपियों के कब्जे से लूट की गई नगदी राशि ₹300 एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दिनांक 19.06.2025 को जेल भेजा गया है।

 

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना खुर्सीपार की टीम — प्रआर आनंद तिवारी, आरक्षक चुमुक सिन्हा एवं आरक्षक शैलेश यादव — की सक्रियता एवं सतर्कता से आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.