6 हाईवा ट्रक को किराये पर लेकर हो गये थे चंपत,पुरानी भिलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई । अभियुक्त लोेकेश नेताम एवं स्वपनील शिंदे दोनो प्रार्थी के आफिस मे लगातार आकर संपर्क बनाते रहे और व्यवसाय के संबंध मे चर्चा करते हुये संपर्क मे रहकर अपने आप को एक बडे़ कंपनी रूलबर्ड वाईट साफ्टेक प्राइव्हेट लिमिटेड का डायरेक्टर होना बताकर अन्य कंपनियो से मासिक भाडा मे वाहन लेकर लगाना कहकर प्रार्थी की ट्रको को कंपनी मे लगवाकर अच्छी रकम दिलवाने का झांसा देते हुये दोनो अभियुक्त बार बार प्रार्थी के विठ्ठलपुरम आफिस मे जाकर प्रार्थी को अनेक प्रकार के लुभावना ऑफर देते हुये कि उनका कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ के कंपनी एवं कोल खदान के अधिकारी अच्छा संबंध है इस आधार पर कोई भी कंपनी सेे टेंडर मिल जाता है। प्रार्थी अभियुक्तो के झांसे मे आ कर अपनी 06 हाईवा ट्रक 12 चक्का वाहन को दे दिया। जिसे अभियुक्तो ने कोरबा के कुसमुंडा माईन्स मे लगाना और प्रति गाड़ी मासिक किराया 2,40,000/-रूपये देने का कहे इस प्रकार से प्रार्थी का एक माह का किराया 14,40,000/-रूपये हुआ। एक माह होने के बाद प्रार्थी ने अभियुक्तो से संपर्क कर तयशुदा रकम की मांग करने पर वे टाल मटोल करते रहे। और प्रार्थी को आज दिनांक 16.06.2025 तक कोई राशि प्राप्त नही हुई । अभियुक्त लोकेश नेताम और स्वप्निल शिंदे को प्रार्थी फोन किया तो प्रार्थी का फोन उठाना बंद कर दिये और किसी प्रकार का कोई संपर्क नही किये। प्रार्थी के द्वारा अभियुक्तो को उनके पते पर गाडी मांग का पत्र भेजा था तो प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि वहाँ कोई नही है तथा लगातार कोशिश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नही मिला। अभियुक्तो के द्वारा प्रारंभ से बेईमानी का आशय रखते हुये कुसमुंडा माईन्स मे गाडी को लगाने के नाम पर प्रार्थी को विश्वास मे लेकर धोखाधडी किया गया। दोनो के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से तत्वों को छुपाव करते हुये छल किया गया है। जिन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।