वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम गिरफ्तार, साथी महिला आरोपी फरार

0

थाना नंदनी नगर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी महिला साथी दामिनी सोनी के साथ मिलकर वीडियो और मैसेज वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थी से करीब 2 लाख रुपये वसूले थे।

 

प्रार्थी ने बताया कि वर्ष 2009-2010 में दामिनी सोनी से पहचान हुई थी। वर्ष 2021 में दामिनी ने फेसबुक के जरिए दोबारा संपर्क कर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की। इसके बाद दामिनी ने बातचीत की रिकॉर्डिंग, चैटिंग और वीडियो अपने पास रख ली और वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगी।

 

दामिनी और उसका जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम लगातार प्रार्थी से पैसों की डिमांड कर रहे थे। 7 सितंबर 2024 को दोनों ग्राम पथरिया में प्रार्थी के घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए फिर से पैसे की मांग की। प्रार्थी की शिकायत पर थाना नंदनी नगर में अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

पुलिस ने आरोपी चिंटू उर्फ असलम पिता अब्दूल रफीक उम्र 25 वर्ष निवासी वृंदा नगर, थाना वैशाली नगर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की महिला आरोपी दामिनी सोनी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.