त्रिनयन ऐप की मदद से चोरी का खुलासा, गैंग बनाकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर और एक नाबालिग गिरफ्तार
थाना सुपेला पुलिस ने त्रिनयन ऐप और सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के भीतर गैंग बनाकर चोरी करने वाले दो आरोपियों और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 80,000 रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
प्रार्थी सुधीर कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुर्गा नगर कोहका स्थित आनंद पूरम फेस-1 के मकान से 27 जून से 28 जून के बीच अज्ञात चोरों ने 8 नग पंखा, 35 नग नल, 55 नग चिटकनी, 2 बंडल वायर व अन्य सामान चोरी कर लिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्रिनयन ऐप के जरिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से संदेहियों की पहचान समीर धुर्वे उर्फ कान्हा, प्रेम नेताम और एक अपचारी बालक के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने आनंद पूरम फेस-1 के अलावा मॉडल टाउन शिव मंदिर और दीन दयाल कॉलोनी से मोटर साइकिल चोरी करना भी कबूल किया।
आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, 8 नग सीलिंग फैन, 55 नग स्टील नल, शावर, दो बंडल वायर और अन्य घरेलू सामान जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
अपराध क्रमांक 758/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्राकर, जितेन्द्र सिंह कुशवाह, पंकज चौबे, सविन्दर सिंग, हर्षित शुक्ला, उमेश साहू, गोविन्द साहू, अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह और कमल नारायण की अहम भूमिका रही।