भिलाई चरौदा निगम में कर्मचारियों का भविष्य खतरे में, किसी का 2 माह तो किसी का 8 माह से नहीं हुआ पेमैंट?
दुर्ग भिलाई (जनमत)। दुर्ग जिले भिलाई चरौदा निगम में इन दिनों कर्मचारियों का भविष्य खतरे में चल रहा है 10 ऐसे कर्मचारी है जिन्हें अभी तक उनके भुगतान राशि उनके पास नहीं पहुंचा है , वही नगरीय निकाय के अंतर्गत काम करने वाले 60प्रतिशत दैनिक वह मासिक कर्मचारियों की भुगतान राशि रुकने से जीवन संकट में आ गया है ,
सूत्रों की माने तो भिलाई चरौदा निगम के आयुक्त साहब अपने निगम। कर्मचारियों के वेतन को लेकर कोई कवायद करते नजर नहीं आ रहे है जिसके चलते निगम में काम करने वाले कर्मचारी अब आर्थिक रूप से कमजोर हो गए है ।
10 ऐसे कर्मचारी है जिनका पेमैंट 2 माह से लेकर 8 माह तक रुका हुआ है, एक तरफ त्योहार का सीजन शुरू हो गया है दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई के लिए आय दिन स्कूलों से फीस जमा करने दबाव बनाया जा रहा है , सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी आर्थिक रूप से कमजोर हो गए है तो दूसरी तरफ किसी सेठ साहूकार से कर्ज़ के बोझ में दब रहे है । नगरीय निकायों की हालत बदतर होती जा रही है, जबकि संपति कर सहित अन्य स्त्रोतों से निगम की आय होने के बाद भी निगम के कर्मचारी अपने मासिक वेतन के लिए जूझ रहे हैं।