रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: 15 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव

0

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत झारसुगुड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। यहां 16 अगस्त से 8 सितंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (प्री-एनआई) और 9 सितंबर को 6 घंटे का पूर्ण यातायात ब्लॉक रहेगा। इसके साथ ही 10 सितंबर को पोस्ट-एनआई कार्य होगा, जिसके चलते रेलवे ने कुल 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले जाएंगे।

 

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:

 

18109/18110 टाटा-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस:

19 से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितंबर, तथा 5 से 10 सितंबर तक रद्द।

चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस:

26 अगस्त से 9 सितंबर तक रद्द।

17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस:

29 अगस्त व 12 सितंबर को रद्द।

17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस:

28 अगस्त को रद्द।

17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस:

31 अगस्त को रद्द।

07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस:

30 अगस्त को रद्द।

07052 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस:

2 सितंबर को रद्द।

07005 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस:

1 सितंबर को रद्द।

07006 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस:

4 सितंबर को रद्द।

12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस:

8 सितंबर को रद्द।

12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस:

10 सितंबर को रद्द।

13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस:

6 सितंबर को रद्द।

13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस:

8 सितंबर को रद्द।

20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस:

6 सितंबर को रद्द।

20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस:

8 सितंबर को रद्द।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन स्टेटस की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.