रायपुर की हीरोइन और शेयर ट्रेडिंग की ठगिया – एक सायबर जाल की कहानी
रायपुर शहर की तेज़तर्रार और आत्मनिर्भर महिला अनन्या वर्मा, एक सफल व्यवसायी, अमृत ट्रेडिंग फर्म की संचालिका थी। वह हमेशा अपने फैसलों पर भरोसा करती थी और ज़िंदगी में जोखिम उठाने से नहीं डरती थी। लेकिन इस बार, उसके आत्मविश्वास को ठेस पहुंची – और वह बनी एक शातिर साइबर जाल की शिकार।
सब कुछ शुरू हुआ एक फ्रेंड रिक्वेस्ट से। फेसबुक पर एक अनजान लेकिन आकर्षक प्रोफ़ाइल से रिक्वेस्ट आई। प्रोफ़ाइल पर एक युवती की तस्वीर, सिंगापुर की लोकेशन और शेयर मार्केट की चमकती दुनिया के वादे। फिर हुआ व्हाट्सएप कॉल – आवाज़ में भरोसा, शब्दों में सलीका, और बातों में ऐसा लालच कि अनन्या भी विश्वास कर बैठी।
“शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा मिलेगा… बस शुरुआत में थोड़ा निवेश करना होगा,” – यही वो जादुई वाक्य था, जिसने अनन्या को 28 लाख रुपये तक खींच लाया। एक के बाद एक, उसने युवती द्वारा भेजे गए एचडीएफसी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए रुपये – हर बार यह सोचकर कि अगला मुनाफा आने वाला है।
लेकिन अचानक – सारे वादे चुप हो गए। कॉल्स बंद, जवाब गायब… और फिर व्हाट्सएप पर एक अंतिम मैसेज –
“आपके साथ ठगी हो गई है।”
अनन्या की ज़मीन जैसे खिसक गई हो। लेकिन वो टूटी नहीं – उसने हिम्मत दिखाई। सिविल लाइन थाना पहुंची और अज्ञात मोबाइल नंबर धारक युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। अब रायपुर पुलिस और साइबर सेल इस पूरे डिजिटल अपराध के पीछे की परतें उधेड़ने में जुटी हैं।