अंधविश्वास के चलते मासूम की बलि , हुआ गिरफ्तार।
रायपुर: अंध विश्वास कि अपने बीमार बच्चे के स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर एक अन्य तीन वर्षीय बच्चे की बलि चढा दी।इतना ही नहीं आरोपित ने बालक के शरीर के हिस्से को बोरा में भरकर नाला में ले जाकर जला दिया। बालक के सिर को तीन दिन तक अपने घर में रखा था, बाद में गड्ढा खोदकर दफना दिया। करीब 16 माह पुराने इस मामले में पुलिस ने आरोपी 40 वर्षीय राजू कोरवा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुलुंगडीह निवासी बिरेन्द्र नगेसिया मार्च 2024 को पत्नी व बच्चों के साथ जंगल गया था। उसका तीन वर्षीय बेटा अजय वहीं से गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी के बाद से पुलिस लगातार तलाश में लगी थी इस दौरान राजू कोरवा जो झाड फूंक का काम करता था उस पर संदेह भी हुआ परंतु पूछताछ में कुछ भी सुराग नहीं मिला।पुलिस ने संदेह के अाधार पर राजू कोरवा पर नजर रखे हुए थी। अब जाकर मामला खुला। आरोपी ने अजय को मिठाई और बिस्किट का लालच देकर बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपित राजू कोरवा को गिरफ्तार कर लिया है और बालक की खोपड़ी बरामद की है।