भिलाई 3 कोर्ट परिसर में बाबू ने लगाई फांसी,, सुसाईड नोट की बात आ रही सामने ?

0

भिलाई चरौदा छत्तीसगढ़ (जनमत) आज सुबह लगभग 10 बजे भिलाई 3 कोर्ट परिसर के न्यायाधीश के ग्रेड 3 क्लर्क ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ,, सूत्रों की माने तो सुसाईड नोट भी लिखा गया था जिसमें बाबू सोमनाथ ठाकुर ने आधिकारिक दबाव वह फटकार की बात लिखी है फिलहाल मामले में पुलिस विवेचना कर रही है ,, बता दे कि भिलाई 3 के व्यवहार न्यायालय में पदस्थ सोमनाथ ठाकुर उम्र 43 वर्ष ए द्वारा आत्महत्या कर ली गई वे पाटन के रहने वाले थे भिलाई 3 में बने जज रेसीडेंसी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते ,,सूत्र बताते है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें आधिकारिक दबाव वह फटकार के चलते आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया है फिलहाल मामले में जांच जारी है सुसाइड नोट को लेकर बाते सामने आई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.