जामुल में चाकू की नोक पर लूट, तीन आरोपी और एक नाबालिग पकड़े गए; 10,500 रुपये की जप्ती

0

लूट करने वाले तीन आरोपी और एक नाबालिग पकड़े गए

चाकू की नोक पर मोबाइल और नगदी लूट का मामला

ग्राम सुरडुंग स्थित स्कूल के पास रोड पर दिया वारदात को अंजाम

जामुल पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़े गए

मोबाइल और 10,500 रुपये की नगदी बरामद

दुर्ग । प्रार्थी किशन निर्मलकर, निवासी ग्राम कोडिया, थाना नंदिनी, ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जुलाई 2025 की शाम 5:40 बजे वह मोटरसाइकिल से अपने पिता को लेने हथखोज जा रहा था। इसी दौरान सुरडुंग रोड स्थित शासकीय स्कूल के पास बाइक सवार लड़कों ने उसकी मोटरसाइकिल के सामने अपनी बाइक अड़ा दी और चाकू दिखाकर उसका मोबाइल और जेब में रखे 2,500 रुपये लूट लिए।

 

जामुल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत विवेचना शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदेहियों की तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर संदेही अरुण जोशी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने रोशन देवांगन, आशीष कुमार जोशी और एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

 

पुलिस ने आरोपियों से लूट में प्रयुक्त मोबाइल और नगदी कुल 10,500 रुपये जब्त किए। तीनों आरोपियों को 22 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, वहीं नाबालिग के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की गई।

 

इस कार्रवाई में थाना जामुल की टीम का विशेष योगदान रहा।

 

अपराध क्रमांक: 599/2025

धारा: 309(4) बीएनएस

जप्ती: मोबाइल और नगदी कुल 10,500 रुपये

 

आरोपी:

 

अरुण जोशी, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम खेरधा, थाना जामुल

रोशन देवांगन, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम सुरडुंग, थाना जामुल

आशीष कुमार जोशी, उम्र 18 वर्ष, निवासी भाठापारा खेरधा

विधि से संघर्षरत बालक

Leave A Reply

Your email address will not be published.