राजीव नगर में गाली-गलौज से मना करने पर घर में घुसकर की मारपीट,
मारपीट कर दबंगई दिखाने वाला एक बदमाश गिरफ्तार
गाली-गलौज से मना करने पर घर में घुसकर किया था हमला
राजीव नगर जामुल का मामला
जामुल पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़ा गया
दुर्ग । प्रार्थी सुनील प्रसाद, निवासी राजीव नगर, ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जुलाई 2025 की रात 11:30 बजे मोहल्ले का रहने वाला इन्द्रभान घर के पास गाली-गलौज कर रहा था। जब प्रार्थी ने उसे मना किया तो वह जबरदस्ती घर में घुस आया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी इन्द्रभान की तलाश शुरू की। सूचना मिली कि वह राजीव नगर क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में इन्द्रभान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसे 22 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल, सहायक उप निरीक्षक राजेश साहू, आरक्षक रत्नेश शुक्ला, चेतमान गुरूंग और जी. सामुएल का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक: 600/2025
धारा: 296, 333, 351(3) बीएनएस
आरोपी का नाम: इन्द्रभान उर्फ इंदर, पिता फुलैना राम, उम्र 32 वर्ष, निवासी राजीव नगर, छावनी, थाना जामुल, जिला दुर्ग.