दुर्ग-15 मई तक सेवा मतदाताओं से ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से 568 डाक मतपत्र प्राप्त हुए
लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत सैन्य एवं केंद्रीय सशस्त्र सेवाओं में तैनात सेवा मतदाताओं से ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से डाक मतपत्र मुख्य जिला दुर्ग को 14 मई 2024 को 550 डाक मतपत्र प्राप्त हुये थे। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र शाखा से मिली जानकारी अनुसार 15 मई 2024 को 18 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब तक कुल 568 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब केवल सेवा मतदाताओं से प्राप्त ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से डाक मतपत्र मतगणना तिथि 04 जून 2024 को सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे