दुर्ग जिले में कई एसपी और थाना प्रभारी बदले,, लेकिन सुपेला में जेठू, नेवई में लव एक शातिर तो दूसरा लोहे के धंधे का बबलो , चोरी के लोहे के बेताज बादशाह बाप बेटे की जोड़ी पर नही हूं कार्यवाही?।
दुर्ग भिलाई (जनमत) दुर्ग जिले में जहां एक ओर लगातार अवैध धंधे बाजों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही चलती रहती है तो दूसरे तरफ अवैध कारोबार में संलिप्त धंधे बाज दुर्ग पुलिस की कार्यवाही से बचने छुपते फिर रहे है ।
दुर्ग जिले में इन दिनों सुपेला के बाप बेटे की जोड़ी की चर्चा खूब हो रही है जो दुर्ग पुलिस से छुपते छुपाते अवैध रूप से लोहे की खरीदी बिक्री के कारोबार में लगे हुए है ।
नेवई में दुकान खोलकर लव कुमार साहू जहां मरोदा और बीएसपी के लोहे की खरीद फरोख्त में संलिप्त है तो कई लोहे से जुड़े चोरी के मामले में कार्यवाही तक हुई है यही नहीं लव कुमार साहू पर नेवई के अलावा उतई , भट्ठी थाना, रेल सुरक्षा बल दुर्ग में चोरी के लोहे खरीदने के आरोप में कई बार अपराध दर्ज हुआ है , फिर भी कभी इसके अवैध कारोबार को कभी बंद नहीं कराया गया है ।
वही अगर सुपेला की बात की जाए तो कबाड़ी लव के पिता का सर्कस मैदान में एक कबाड़ी दुकान है जहा आए दिन अवैध रूप से चोरी और फेरी के लोहे की खरीदी बिक्री चलती है कबाड़ी लव और जेठू दोनो ही अपने अपने थाना क्षेत्र के ब्लैक लिस्टेड कबाड़ी है जिनपर कई बार चोरी के लोहे की खरीदी बिक्री के मामले में कार्यवाही हुई है।
दुर्ग जिले में लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से दोनो ही कबाड़ी की दुकान चल रही है , कई एसपी और थाना प्रभारी बदले गए लेकिन दुकान चलती रहती है ।