24 घंटे में चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर और मोबाइल बरामद
दुर्ग । उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी गांव में गृह प्रवेश पूजा के दौरान हुए चोरी के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रार्थी शशि कुमार उपाध्याय ने 07 जून 2025 को थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 06 जून की रात पूजा समारोह के बाद परिवार के सभी लोग रात करीब 1 बजे सो गए थे। सुबह 4 बजे उठने पर घर का गेट खुला मिला और जांच करने पर पता चला कि सोने के आभूषण और तीन मोबाइल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।
मामले में अपराध क्रमांक 217/2025 धारा 331(4), 305(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम बनाकर घटना स्थल और आसपास के करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
सीसीटीवी फुटेज और त्रिनयन एप की मदद से आरोपियों की पहचान कर थाना नेवई क्षेत्र से चार आरोपियों अमित पाण्डेय (28), गौरव यादव उर्फ आसू (19), सुमीत पाल (27) और एक अपचारी बालक तथा राजनांदगांव निवासी सलमान कुरैशी (19) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि वे चोरी के सोने के हार और मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 2 लाख रुपये कीमत का सोने का हार और कुल 3.17 लाख रुपये कीमत के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
दिनांक 08 जून 2025 को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विपिन रंगारी के मार्गदर्शन में थाना उतई और एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।