स्थानीय प्रशासन के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में बैठक आयोजित की गई,,,ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारि व सदस्य सम्मिलित हुए ।

0

दिनांक 30/9/24 को स्थानीय प्रशासन के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में बैठक आयोजित की गई जिसमे पुलिस विभाग से सी एस पी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी जी ,डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर जी , टी आई भट्टी थाना एवं बीएसपी संयंत्र सी आई एस एफ अधिकारी, प्रबंधन से जीएम सेफ्टी श्री श्रीनिवासन जी , जीएम आई आर (एच आर) जे एन ठाकुर जी , मार्केटिंग से परिदा जी, अशोक कुमार जी तथा भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के पदाधिकारि व सदस्य सम्मिलित हुए । मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे मुख्य बिंदु जैसे बोरिया गेट मे पार्किंग की व्यवस्था, वी टी एस की कमी, सप्लाई की छोटी गाड़ियों के लिए अलग गेट की व्यवस्था तथा सभी गाड़ियों के आवाजाही के सुव्यवस्थित करने के सरल व सुगम करने के विषयों पर चर्चा हुई। सभी पक्षों द्वारा अपना पक्ष रखे जाने पश्चात बी एस पी मैनेजमेंट द्वारा पार्किंग के लिए स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए एसोसिएशन के सहयोग की अपेक्षा के साथ सर्वसम्मिलित मीटिंग का समापन किया गया ।

मीटिंग में सम्मिलित भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंदरजीत सिंह छोटू जी , कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी जी , महा सचिव मलकीत सिंह लल्लू जी , संरक्षक महेंद्र सिंह( पप्पी) जी , संरक्षक महेंद्र सिंग बिल्ला जी , सदस्य– धनंजय सिंह जी, वाजिद अंसारी, सुनील यादव, पंकज शर्मा, दलजीत सिंह, जगजीत सिंग, धीरमन लूहा, संजय तिलांथे, कृष्णा लाल, कमल सिंह, सोमेश्वर नाथ, रिज्जू सिंह, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.