महादेव बुक की काली कमाई को व्हाइट करने खुले कई कारोबार,, जमीन से लेकर कपड़े और होटल के व्यवसाय में कई दिग्गज? सौरभ की गिरफ्तारी को लेकर अटक रहे सवाल।

0

दुर्ग भिलाई (जनमत)। दुर्ग जिले में जिस तरह से महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा बैटिंग के जरिए सौरभ चंद्राकर ने हजारों करोड़ों रुपए की काली कमाई की उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब महादेव बुक के सौरभ की गिरफ्तारी होना एक मात्र मिथ्य है जिस तरह विदेश में बैठकर इंटरपोल की होम अरेस्ट के बावजूद विश्व प्रसिद्ध शिव कथा पुराण के कथावाचक मिश्रा जी को बुलाकर चंद्राकर फैमिली ने कथा सुना और करोड़ों रुपए भी दान करने की खबर सामने आई वही कथा में उपस्थित छाया चित्र जिस तरह से सामने आई है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कही ना कही पुलिस और खुफिया विभाग सहित ईडी महादेव बुक के सटोरिया सौरभ और रवि को भारत लाने में विफल है? 

वहीं दुर्ग भिलाई में महादेव की कृपा से काली कमाई कर अब बैटिंग बाजों ने बिजनेस का रुख ले लिया है । 

दुर्ग भिलाई सहित राजधानी रायपुर में भी कारोबार के काले धन को बगुला सफेद करने कई तरह के बिजनेस शुरू किए गए हैं, जहां एक और महादेव के रूपये से मार्ट, जमीन कारोबार, सेकंड हैंड गाड़ियों सहित रियल एस्टेट , रेस्टोरेंट होटल के धंधे में सारे कमाई का उपयोग कर सफेद करने की खबर सूत्रों में है ।

महादेव बुक की बात की जाए तो केंद्र सरकार के बैन करने के बाद भी बेधड़क चल रहा, कम समय में जायदा रुपए की चाह में आज भी युवा ऑनलाइन साइट के जरिए डेमो अकाउंट सहित से खेल को आगे बढ़ाए हुए है ।

वही अब दुर्ग जिले में पुलिस के लिए स्कूल 777 ऑनलाइन बैटिंग सट्टा ऐप सर दर्द बनने वाला है जिसे महादेव की तर्ज पर ही कुछ युवाओं के जरिए तैयार कर खेलवाने की खबर है इन दिनों हर ऑनलाइन बैटिंग बाजों के हाथ में स्कूल 777 की पेनल दौड़ लगा रही है । 

फिलहाल महादेव बुक को लेकर दुर्ग पुलिस सहित इंटरपोल व ईडी कार्यवाही कर रही है जैसा कि विभागों के तरफ से जल्द गिरफ्तार होने की खबरें भी सामने आ सकती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.