मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सली प्रमिला एवं टिकेश्वर बंधे विवाह के बंधन में।

0

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सली प्रमिला एवं टिकेश्वर बंधे विवाह के बंधन में।

नक्सल संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धाराओं से जुड़े और अपने खुशहाल जीवन जिए।

गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लेते हुए आत्मसमर्पित नक्सली प्रमिला एवं टिकेश्वर अग्नि के सात फेरे लिए।

टिकेश्वर और प्रमिला ने बताया कि हम दोनो नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे जहां पर विवाह करने एवं परिवार के बंधन मे बंधने की इजाजत नहीं थी। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद हम दोनो ने अधिकारियों के पास शादी करने की इच्छा जताई । इस बात को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद पुलिस द्वारा आज मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कार्यक्रम में पूरे पुलिस परिवार के सामने नव दंपत्ति को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए।

छत्तीसगढ़ शासन और गरियाबंद पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रमिला और टिकेश ने नक्सली संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धाराओं से जुड़े और अपने खुशहाल जीवन जिए।

 

सौजन्य फेसबुक 

Leave A Reply

Your email address will not be published.