जामुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 48 हजार रुपये की संपत्ति बरामद
भिलाई । जामुल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में आरोपी विरेन्द्र सेन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 48 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने दोस्त के घर में चोरी की थी। प्रार्थी शांति लाल साहू निवासी नवीन चैक भाठापारा कुरूद ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर व अन्य सामाग्री चोरी कर ले गया है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान विरेन्द्र सेन के रूप में की है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी विरेन्द्र सेन पिता स्व. हरीशचन्द्र सेन उम्र 40 साल निवासी मिलन चैक कृष्णा नगर सुपेला जिला दुर्ग है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान कीमती 48 हजार रुपये को बरामद कराया। आरोपी को आज दिनांक 28.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, सउनि केसेन्द्र चैहान, सउनि महफूज खान, आर. संजय मिश्रा, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, जी. सामुएल, राधे यादव का विशेष योगदान रहा।