रायपुर में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाई: पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

0

रायपुर । रायपुर के पुजारी पार्क के पास मिली एक महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महिला की हत्या की बात स्वीकार की है। महिला की हत्या 8 सितंबर को हुई थी, और पुलिस ने कई महीनों की मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी दाऊदीप और सिद्धार्थदीप ने महिला की हत्या की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या रेप के बाद गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कह रही है।

 

पुलिस ने बताया कि महिला की लाश पुजारी पार्क के पास एक लावारिस गाड़ी में मिली थी। पुलिस ने कई महीनों तक आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियों की पहचान की।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी दाऊदीप और सिद्धार्थदीप भाठागांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला की हत्या की बात स्वीकार की है और उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.