छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED की कार्रवाई पर कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- मुझे अधिकारियों ने अंधेरे में रखा

0

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED की कार्रवाई पर कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- मुझे अधिकारियों ने अंधेरे में रखा

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ED की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे अधिकारियों ने अंधेरे में रखा और मैं अनपढ़ हूं, जहां कहते थे वहां साइन कर देता था। ED ने शनिवार को कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

 

कवासी लखमा ने कहा कि उन्हें ED ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि ED का छापा राजनीति से प्रेरित है और भाजपा बदनाम करने की राजनीति कर रही है। कवासी लखमा ने कहा कि मैं अनपढ़ हूं और अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। अधिकारी जो दस्तखत लेकर आते थे, उस पर मैं सिर्फ दस्तखत करता था।

 

उन्होंने कहा कि मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है और मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी गई है। कवासी लखमा ने कहा कि मैं समय मांगा हूं और पूरी जानकारी दूंगा। उन्होंने कहा कि ED के अधिकारी बेटे और मेरा मोबाइल अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने मेरे से घोटाले के बारे में भी पूछताछ की।

 

कवासी लखमा ने कहा कि मैंने ED के अधिकारियों को बताया है कि मैं अनपढ़ हूं और मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने ED के अधिकारियों को बताया है कि मैंने जो भी काम किया है, वह सरकार के निर्देशों के अनुसार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने ED के अधिकारियों को बताया है कि मैंने जो भी काम किया है, वह पारदर्शी तरीके से किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.