राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचला, मौके पर मौत

0

राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

 

मृतकों की पहचान भुवन यादव (30), तुलेश्वर यादव (26) और नारद यादव (30) के रूप में हुई है। तीनों मुरमुंडा गांव के रहने वाले थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की हड्डियां तक चकनाचूर हो गईं।

 

पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.