रायगढ़ में दोहरा हत्याकांड: बुजुर्ग भाई-बहन की जघन्य हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0

रायगढ़ । रायगढ़ में एक दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आई है, जहां सिटी कोतवाली के ठीक सामने पुरानी हटरी में एक बुजुर्ग भाई-बहन की अज्ञात लोगों ने जघन्य हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल (70) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) के रूप में हुई है ¹।

 

पुलिस को इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घर के आंगन में पड़े शवों के पास मिले सबूतों के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की मदद लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ¹।

 

इस घटना के बाद पुलिस की देर रात होने वाली गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह घटना सिटी कोतवाली से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.