कोंडागांव सड़क दुर्घटना में शिक्षक और ड्राइवर की मौत पर सीएम साय ने जताया दुःख
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक और ड्राइवर की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं। यह दुर्घटना कोंडागांव जिले के चिखलपुट्टी के पास रात में हुई जब स्कूली बच्चों का एक दल बस्तर भ्रमण से लौट रहा था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना पर दुःख जताया है और घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।
कोंडागांव कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हालचाल लिया और गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने के निर्देश दिए।
इस दुर्घटना में शिक्षक और ड्राइवर की मौत होने से परिवार के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
इस दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन ने घायल बच्चों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की है और उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।